कृष्ण और जरासंध के बीच भीषण युद्ध | War between Jarasandh and Shree Krishna

कृष्ण और जरासंध के बीच भीषण युद्ध



 कृष्ण और बलराम ने जरासंद को परास्त किया था 

जरासंध महाभारत कालीन मगध राज्य का नरेश था। वह बहुत ही शक्तिशाली राजा था मथुरा नरेश कंस का ससुर एवं परम मित्र था उसकी दोनो पुत्रियो आसित एव्म प्रापित का विवाह कंस से हुआ था। श्रीकृष्ण से कंस वध का प्रतिशोध लेने के लिए युध्द कर रहा था जरासंध श्री कृष्ण का परम शत्रु और एक योद्धा था।